Site icon Monday Morning News Network

“पुलिस दिवस” ​​के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

कल्यानेश्वरी। “पुलिस दिवस” ​​के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल पर सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस ने आसनसोल ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीसी (मुख्यालय) डॉ. अरविंद कुमार आनंद ने किया, उनके साथ एसीपी(कुल्टी) एसके जावेद हुसैन, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नसरीन सुल्ताना , समाजसेवी भोला सिंह, मनोज तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।

सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी एवं कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अरुणभ भट्टाचार्य समेत पुलिस अधिकारियों , सिविक वेलेंटियार एवं स्थानीय युवाओं ने शिविर में रक्तदान किया, इस दौरान 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
डीसी (मुख्यालय) अरविंद कुमार आनंद ने कहा कि रक्तदान जैसे महादान के लिए सब को धन्यवाद है। समाज मे हम सभी लोग एक दूसरे के पूरक हैं, रक्त की आवश्यकता को हम रक्तदान के मध्यम से ही पूर्ण कर सकते है।

Last updated: सितम्बर 5th, 2024 by Guljar Khan