Site icon Monday Morning News Network

स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चित्तरंजन दास की 150वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित

सालानपुर/चित्तरंजन। स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चित्तरंजन दास की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार संध्या श्रद्धांजलि क्लब एरिया 4 बी मार्केट चित्तरंजन क्लब प्रांगण में एक दिवसीय रक्तदान शिविर के साथ कंबल वितरण किया गया।

आयोजन में मुख्य रूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, डॉ. अशोक चक्रवर्ती, डॉ. टुलु चक्रवर्ती तथा चित्तरंजन थाना प्रभारी अतीन्द्र नाथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा देशबंधु दास को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजन में कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया जबकि 20 गरीब परिवारों को कंबल दिया गया।

जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान ने कहा महान स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास की प्रेरणा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके स्मरण कर ही रेल नगरी चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना का निर्माण हुआ है। जो सदैव उनकी सद्विचारों की अनुभूति कराती है।

उन्होंने कहा कि समाज के लोग भी आज विभिन्न क्लब एवं संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्यों हिस्सा लेकर महापुरुष चित्तरंजन दास की सद्विचारों को सार्थक कर रही है। जिसमें श्रद्धांजलि क्लब के महत्त्वपूर्ण योगदान है।

आयोजन में मुख्य रूप से श्रद्धांजलि क्लब के साधारण सचिव राहुल सिन्हा, शुभेन्दु विश्वास, देवेंद्र उपाध्याय, जयदीप मुखर्जी, शशांक विश्वाससमेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 5th, 2019 by Guljar Khan