Site icon Monday Morning News Network

जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान शिविर, माता-पिता सहित सपरिवार किया रक्तदान

blood-donation-camp-on-birthday

जन्म दिन का केक काटते एवं रक्तदान करते हुए हर्ष केडिया

आसनसोल आर के नर्सिंग होम में रामेश्वर लाल केडिया वेलफेयर सोसाइटी एवं देवाशीष घटक फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 52 युनिट रक्तदान किया गया । इस शिविर में मंत्री मलय घटक, अभिजीत घटक, डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा , अमरनाथ चटर्जी, गुरूदास चटर्जी, उत्पल सिन्हा, प्रबीर धर, गोपाय विजयवर्गिय, सोना मांझी बिट्टु बर्मन, संजय साव, सदर अस्तपताल के मुख्य चिकित्सक उपस्थित थे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह रक्तदान शिविर नर्सिंग होम के मालिक राकेश केडिया के लड़के हर्ष केडिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। राकेश केडिया ने अपनी अपनी पत्नी, दोनों बच्चों सहित सपरिवार रक्तदान किया

रक्तदान करती हुयी हर्ष केडिया की माँ , उन्हें प्रमाणपत्र सौंपते हुये मंत्री मलय घटक, देवाशीष घटक एवं अन्य अतिथि

राकेश केडिया ने कहा कि हमने अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला किया क्योंकि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होने शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया एवं इस नेक कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ।

मंत्री मलय घटक ने कहा कि दुनिया में रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक युनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है, इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है, समाज के हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने केडिया परिवार की सराहना करते हुये कहा कि इस परिवार ने रक्तदान कर एक मिशाल पेश की है, इससे समाज में बहुत सकारात्मक संदेश जाएगा ।

Last updated: अप्रैल 18th, 2019 by News-Desk Asansol