Site icon Monday Morning News Network

सेवांगण की ओर से रक्तदान शिविर, अखिल विश्व सत्संग सेवा संघ की ओर से जागरूकता शिविर

रक्तदाता को प्रमाण पत्र सौंपते हुये मंत्री मलय घटक, एमएमआईसी अभिजीत घटक एवं अन्य अतिथि

सेवांगण की ओर से रक्तदान शिविर , 12 यूनिट रक्त संग्रह

बर्नपुर : सेवांगण ने बर्नपुर अस्पताल के सहयोग से रविवार को बीसी कॉलेज स्थित लाइब्रेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

इसमें एमएमआईसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक,शेखर कुंडू, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद कविता घोष, शंकर लाल शर्मा, रामाधार सिंह, रामानंद सिंह, मुन्ना यादव, सेवागंन सचिव राजेश सिंह सहित सेवांगण के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

इस शिविर में 12 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे बर्नपुर अस्पताल के ब्लड बैँक में संग्रहित कराया गया. इस अवसर पर दौ सौ जरूरतमंद बच्चों के बीच रैनकोट वितरण किया गया.

रक्तदान व नेत्रदान जागरूकता शिविर

रक्तदान नेत्रदान के लिए जागरूकता शिविर करते हुये सत्संग के सदस्य

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार इलाके के साउथ धादका स्थित पॉलिटेक्निक गेट के समीप अखिल विश्व सत्संग सेवा संघ की ओर से रविवार को नेत्रदान व रक्तदान को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सभी को नेत्रदान व रक्तदान से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ दी. इसके साथ ही जिंदा में रक्तदान और मरने पर नेत्रदान करने के लिए भी लोगों से आग्रह किया.

इस दौरान कार्यक्रम के संचालक अधिवक्ता श्रीकृष्ण मिश्रा ने कहा कि रक्तदान करना प्रत्येक मनुष्य के लिए पुण्य का काम है. रक्तदान करने से दूसरे का तो फायदा होता ही है साथ ही रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर में भी अनेकों प्रकार के फायदे मिलते हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह जीवित रहने पर प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए उसी तरह मरने के बाद भी हमें अपने नेत्र का भी दान कर देना चाहिए, जिससे कि दृष्टिहीन व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके.

मौके पर सलाहकार योगिराज मुनिराज डॉ० बाबूलाल सिंह, मदन दुबे, गोपाल दास, राजेश गुप्ता, अरविंद बर्णवाल, प्रद्युत मजूमदार, बलराम प्रसाद, धनिक प्रसाद के अलावा वरिष्ठ वकील श्रीकृष्ण मिश्रा, वकील उदय गिरि तथा वकील अभय गिरि भी मौजूद थे.

Last updated: अगस्त 26th, 2019 by Rishi Gupta