Site icon Monday Morning News Network

5 जुलाई को आसनसोल में हुई घटना को दुहराने की हुई कोशिश

भाजपा के डेपुटेशन कार्यक्रम के दिन ब्लॉक परिसर में ही तृणमूल का रक्तदान शिविर

पूरे प० बर्द्धमान जिला के सभी ब्लॉक में गुरुवार को भाजपा का डेपुटेशन कार्यक्रम था । रानीगंज, अंडाल , दुर्गापुर, लाउदोहा, सलानपुर सहित कई ब्लॉकों में भाजपा का डेपुटेशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इसी कार्यक्रम के तहत बाराबनी ब्लॉक में डेपुटेशन कार्यक्रम आयोजित था लेकिन उसी दिन ब्लॉक परिसर में तृणमूल द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर दिया गया जिसमें बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ,जिला परिषद सदस्य असीत सिंह, जिला परिषद सदस्य पूजा माडी, बाराबनी पंचायत समिति सभापति माला बाउरी भी उपस्थित थे । शिविर में 27 यूनिट रक्त भी संग्रह किया गया ।

[adv-in-content1]

भाजपा रैली को पुलिस ने बैरिकेड पर रोका , हुई बमबाजी

बैरिकेड पर भाजपा जुलूस को रोकते हुये पुलिस बल

इसी बीच दोपहर 12:00 बजे केलेजोड़ा हनुमान मंदिर के समीप से भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीडीओ को ज्ञापन सौंपने कार्यक्रम प्रारंभ किया गया रैली के रूप में आगे बढ़ रहे भाजपा समर्थकों को प्रखंड कार्यालय से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पुलिस द्वारा बनाए गए अस्थाई बैरिकेड पर ही रोक दिया गया, इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दोमहानी केलेजोड़ा गर्ल्स हाई स्कूल के सामने जमकर बमबाजी होने लगी।

बिना ज्ञापन दिये भाजपा कर्मी लौट गए

विद्यालय के दीवाल पर फेंका गया बम

बमबाजी के आतंक से पूरा क्षेत्र समेत स्कूल परिसर कांप उठा घटना से स्कूल के छात्र-छात्रा भी भयभीत हो उठे। घटना से भाजपा कर्मी भी भयभीत हो गए, जिसके बाद ज्ञापन दिए बिना ही भाजपा कर्मी लौट गए।

भाजपा नेता प्रशांत चक्रवर्ती ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शांति और भाईचारा की पार्टी है किसी भी हाल में लड़ाई झगड़ा पसंद नहीं करती है। घटना से तृणमूल पार्टी का गुंडाराज उजागर हो चुका है । तृणमूल के गुंडा पुलिस के सामने ही उत्पात करते रहे और प्रशासन मुख दर्शक बनी रही।

पुलिस बैरिकेड से दिन भर यातायात रही बाधित

प्रखंड कार्यालय से एक सौ मीटर की दूरी पर एक बैरिकेड जबकि 200 मीटर की दूरी पर दूसरा बैरिकेड लगाया गया था। सुबह 11:00 बजे से 1:40 मिनट तक मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहा जिसके कारण बस दो चक्का 3 चक्का समेत चार पहिया वाहन भी बाधित रहा एवं घटना को लेकर पूरा बाराबनी बाजार भी बंद रहा।

घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य असित सिंह ने कहा भाजपा पार्टी बाजार में दहशत मचाकर और बमबाजी कर पूरे राज्य में सत्ता हासिल करना चाहती है इस मंशा को तृणमूल पार्टी कभी भी पूर्ण नहींं होने देगी। जिस पार्टी द्वारा समाज सेवा हित में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हो, वह पार्टी समाज का बुरा नहीं सोंच सकती किंतु भाजपा की नीति हर अच्छे काम को बिगाड़ना बन चुकी है। ज्ञापन देना एक शांतिपूर्ण कार्य है ऐसे में लाव लश्कर और हथियार से लैस होकर ज्ञापन देना कहाँ का नियम है। घटना से भयभीत होकर कुछ रक्तदाता भी वापस लौट गए।

5 जुलाई को भी ठीक ऐसा ही हुआ था

5 जुलाई को आसनसोल नागर निगम में भाजपा का डेपुटेशन कार्यक्रम था । उसी दिन नगर निगम के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । भाजपा के जुलूस को बैरेकेड पर रोका गया था । ठीक इसी प्रकार भीड़ में किसी ने बममाजी कर दी थी । इस दौरान तृणमूल कर्मी भाजपा कर्मी से भीड़ गए थे । उसके बाद भाजपा कर्मी उत्तेजित होकर पुलिस पर पथराव करने लगे थे । पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज किया और कई राउंड आँसू गैस दागे थे । घटना शांत होने के बाद मेयर जितेंद्र तिवारी ने भाजपा कर्मियों को रोकने के लिए तृणमूलकर्मियों को धनवाद दिया और बाबुल सुप्रियो को चुनौती दी थी ।

वीडियो देखें

Last updated: जुलाई 18th, 2019 by Guljar Khan