Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन में भी बजरंग सेना के युवाओं ने शिविर लगाकर रक्तदान किया

लॉकडाउन में भी बजरंग सेना के युवाओं ने शिविर लगाकर रक्तदान किया । सोमवार को धनबाद पी०एम०सी०एच०अस्पताल में शिविर लगाकर 10 युवाओं ने रक्तदान किया। युवाओं का जज्बा ऐसा था कि सुबह से ही लाइन लगाकर रक्तदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। पी०एम०सी०एच ० अस्पताल में शिविर में दोपहर तक 10 रक्तदाताओं का बजरंग सेना की टीम ने चिकित्सा सहायक के नेतृत्व में रक्तदान किया ।

बजरंग सेना के युवाओं ने 25 मई को ही रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया था । शिविर का शुभारंभ कर बजरंग सेना के राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में अधिक शिविर नहीं लगने से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई है इस कारण करने के लिए शिविर लगाया।

रक्तदान में अनिल मिर्धा का सहरानीय योगदान रहा उन्होंने अन्य युवाओं को जागरूक कर ब्लड देने की अपील की।

Last updated: मई 25th, 2020 by Pappu Ahmad