Site icon Monday Morning News Network

अमृत जीवन जन कल्याण ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया

लोयाबाद(धनबाद ) ।  कोरोना कोविड-19 के तहत जिला में रक्त की कमी को देखते हुए अमृत जीवन जन कल्याण ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बुधवार को लोयाबाद दुर्गामंदिर में आयोजित इस शिविर में 17 युवकों ने रक्तदान किया। जो पीएमसीएच में जमा कराया गया। ट्रस्ट के सदस्य सुभाष यादव ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर ब्लड बैंक में रक्त की कमी न होने पाये और जरूरत के वक्त जरूरतमंदों को रक्त की आपुर्ति होते रहे।इस विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन भी किया गया।शिविर के आयोजन में सुभाष यादव राहुल गुप्ता विकास गुप्ता संजय यादव आदि सक्रिय रहे।

वही मौके पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव कोशलेन्द्र सिंह, ब्लड डोनर कनभेयर मो० अलाउद्दिन , आशीष अग्रवाल , पीएमसीएच से अशोक कुमार शर्मा, एके सिंह, फन्नी भूषण , शंभू, राजू, शिव प्रसाद महतो शामिल रहे।

Last updated: मई 6th, 2020 by Pappu Ahmad