Site icon Monday Morning News Network

ए पी जे अब्दुल कलाम एकाडमी कुल्टी कमिटी की ओर से रक्तदान शिविर एवं हेल्थ कैंप का आयोजन

तृणमूल कॉंग्रेस 63 वार्ड संख्या के क़ुअद्रिया करीमिया ए पी जी अब्दुल कलाम एकाडमी कुल्टी कमिटी की ओर से पतियना मोहल्ला एस बी आई के पास में रबिवार को रक्तदान शिविर एवं हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर मैं कुल 40 लोगों ने दिया जिसमें महिलायें भी थे। हेल्थकैंप मैं कुल 60 लोगों ने चेकप कराये जिसमें सुगर एवं प्रेसर का किया गया इस ।

शिविर का उद्घाटन आसनसोल के उप-मेयर तब्सुम आरा ने किया ने कहा कि राजनीति के साथ लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है। इसमें ममता बनर्जी के सैनिक पीछे नहीं है, यह रक्तदान शिविर इसका उदाहरण है।

इस रक्तदान शिविर मैं उपस्थित थे। आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉक्टर संजीत चटर्जी, डॉक्टर चन्द्रकान्त सरकार एवं हेल्थ चेकप के डॉक्टर के के ताटंतीया, अरुण नंदी, बी सरकार एवं प्रबीर धर, 63 ब्लॉक के तृणमूल नेता टीन्कु एवं क़ुअद्रिया करीमिया ए पी जी अब्दुल कलाम एकाडमी के चेयरपर्सन एवं आसनसोल के उप-मेयर तब्सुम आरा भोयेश प्रसीडेंट सैफुल अंसारी डॉक्टर एकबाल, अंजल परवेज़ बाबू दत्ता अर्पण बनर्जी एवं अनेक गडमान लोग उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 9th, 2019 by Rishi Gupta