Site icon Monday Morning News Network

सामडीह तृणमूल आंचलिक कमिटी द्वरा रक्तदान शिविर के साथ कंबल वितरण

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह पंचायत स्थिति सामडीह सामुदायिक भवन सभागार में रविवार को सामडीह तृणमूल आँचलिक कमिटी द्वारा स्व०माणिक उपाध्याय के पुण्यतिथि पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर के साथ कंबल वितरण किया गया।

कार्यक्रम में 100 गरीब लोगों को कंबल दिया गया, साथ ही आसनसोल ब्लड बैंक द्वारा 30 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनी तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने नम आँखों से अपने पिता स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कर गरीबों को कंबल प्रदान किया।

आयोजन में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई भी जनसरोकार नहीं आज मेरे पिता को याद करते हुए यहाँ की आम जनता ने आज 30 यूनिट रक्तदान किया है। इस रक्त से अगर एक भी मनुष्य की जीवन बचता है तो में समझूंगा आज मेरे पिताजी को अनमोल श्रद्धांजलि मिली है।

मौके पर सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति विद्दुत मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, समिति सदस्य तापस उकील, सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, गौरंगो तिवारी, सपन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2019 by Guljar Khan