चित्तरंजन: पश्चिम बंगाल के मानवाधिकार मिशन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर रूपनारायणपुर सामडी रोड स्थित आमडांगा मोड़ दुर्गामंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल बीस सदस्यों ने रक्तदान किया। इसके बाद संगठन के सदस्यों ने एक बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से भविष्य में होने वाली कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कि गई। इस मौके पर मानवाधिकार युवा शाखा के चित्तरंजन जोन के सचिव श्यामसुन्दर साहा, पश्चिम बंगाल के प्रभारी एसजे रहमान, पंडित ललित गिरी, डाॅ. केके साव, डाॅ. देवाशिष, डाॅ. नजर इमाम अंसारी, मनु सिद्धिकी, उमाशंकर सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। ,
Last updated: जनवरी 28th, 2018 by