Site icon Monday Morning News Network

चक्रवाती तूफान याश एवं कोविड-19 पर ब्लॉक प्रशासन की मंथन

सालानपुर। चक्रवाती तूफान याश एवं कोविड-19 को लेकर मंगलवार को सालानपुर ब्लॉक प्रशासन की ओर से विशेष बैठक की गई।

बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट आई है, लेकिन क्षेत्र में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत है। इसलिए सबसे पहले व्यापारियों और चालकों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है , क्योंकि वे लोग प्रति दिन बाजारों में अन्य लोगों से सम्पर्क में आते है। इस संबंध में सालानपुर प्रखंड पीठाक्यारी स्वास्थ्य अधिकारी सुब्रतो सीठ ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 300 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जबकि प्रतिदिन केंद्र में कोरोना की जाँच भी की जा रही है।

बैठक में पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान याश पर सभी ग्राम पंचायत प्रमुखों और सदस्यों एवं अधिकारी के साथ चर्चा भी गई हालांकि इस महत्त्वपूर्ण बैठक में वन विभाग और बिजली विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहे। बैठक में तूफान से होने वाले संभावित नुकसान से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन कदम उठा रही है ।जिले भर के लोगों को पहले ही अनुमानित प्रभावित क्षेत्रों से पक्के स्कूल हाउस, क्लब हाउस, हाई स्कूल आदि में पहुँचाया जा चुका है।

सालानपुर ब्लॉक के फुलबेडीया बोलकुंडा और रामपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई परिवारों को प्राथमिक विद्यालय और हाइस्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने आपदा से निपटने के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया है। बैठक में जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान,पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालानपुर बीडीओ अदिति बसु, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी सुब्रत सीठ, सालानपुर सालानपुर पुलिस अधिकारी पवीत्र कुमार गांगुली, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह भी शामिल रहे।

Last updated: मई 25th, 2021 by Guljar Khan