पांडेश्वर। केन्द्रा पंचायत के केन्द्रा में स्थित रटोंटी काली मंदिर में अष्टमंगला के अवसर पर बुधवार को विशेष पूजा अर्चना में प्रखण्ड टीएमसी के अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने उपस्थित होकर ,राज्य के मुख्यमंत्री को तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिये पूजा अर्चना किया और जनता के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहाँ की काली मॉ जागृत काली माँ है और मौनी अमावस्या के दिन इनकी पूजा होने के बाद आज अष्टमंगला के दिन मॉ की पूजा करने के लिये आया हूँ और राज्य नेत्री ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा हूँ ,और केन्द्रा की जनता के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाकर राज्य में हो रहे विकास कार्यों का जानकारी दिया हूँ । इस अवसर पर उनके स्थानीय टीएमसी नेता और कर्मी भी उपस्थित थे ।
Last updated: फ़रवरी 17th, 2021 by