Site icon Monday Morning News Network

प्रखंड संसाधन केंद्र की जर्जर छत टूटकर गिरी, बाल बाल बची शिक्षिकाएं

धनबाद। झरिया प्रखंड संसाधन केंद्र लाइब्रेरी की जर्जर भवन की छत का एक हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया। छत के नीचे तीन शिक्षिकाएं खड़ी था। टूटा हुआ हिस्सा इससे पहले कि उनके सिर पर गिरता वे संभल गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बीओ टू लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि टीचर बबिता और अर्चना के साथ यहाँ मासिक रिपोर्ट जमा करने पहुँचे थे, रिपोर्ट को लेकर तीनों आपस में चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान अचानक ऊपर से छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया, टूटा हुआ हिस्सा उनके सिर पर गिरता उससे पहले ही तीनों संभल गई। उन्होंने कहा कि यदि सिर पर गिरता तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था, घटना के बाद यहाँ कार्य करने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि इस भवन का पिछले कई सालों से रिपेयरिंग नहीं कि गई है, जिसके कारण इस भवन की स्थिति जर्जर हो गई है। कभी भी कोई बड़ा हादसा यहाँ हो सकता है।

Last updated: मार्च 16th, 2021 by Arun Kumar