Site icon Monday Morning News Network

आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य अविलंब पूर्ण करे बीएलओ -पर्यवेक्षक

पूरे राज्य में मतदाताओं को आधार कार्ड से गरुड़ा ऐप में ऑन लाइन लिंक करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। चौपारण प्रखंड में भी 172 मतदान केंद्रों पर 172 बीएलओ के द्वारा कुल 17 पर्यवेक्षक के मॉनिटरिंग में यह कार्य हो रहा है। जिसमे अभी तक लगभग 60 प्रतिशत ही काम हो पाया है उक्त बाते आज झापा में बूथ संख्या 11 से 20 तक के बीएलओ की बैठक में पर्यवेक्षक मुकुंद साव ने कहा, उन्होंने बीएलओ को संबोधित और उत्साहित करते हुए कहा कि काम में थोड़ा और तेजी लाने की जरूरत है। मुकुंद साव ने 80% कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ क्रमश: बूथ संख्या 11 के सरस्वती देवी, बूथ संख्या 18 के सुनीता देवी, बूथ संख्या 15 के पूर्णिमा देवी को बधाई देते हुए कहा कि आप तीनों 20 सितंबर तक 100% कार्य पूर्ण कर दे साथ ही 70% कार्य पूर्ण करने वाले बूथ संख्या बूथ संख्या 16 के रीता देवी, बूथ संख्या 13 के मंजू देवी और 20 के संगीता देवी से भी निवेदन किया है कि थोड़ा और मेहनत करे और 20 सितंबर तक 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण करे। शेष 60% कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ बूथ संख्या 14 की बीएलओ पूनम देवी थोड़ा मेहनत और बढ़ाए ताकि 20 सितंबर तक कम से कम 80% कार्य पूर्ण हो जाए। 50% कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ बूथ संख्या 19 के बीएलओ शारदा कुमारी वर्मा और बूथ संख्या 12 के अनिता देवी से पर्यवेक्षक ने अनुरोध किया है कि 20 सितंबर तक 70% कार्य पूर्ण कर दे ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो जाए। अभी तक 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं कर पाने वाले बूथ संख्या 17 के बीएलओ विमला देवी से सख्त अनुरोध करते हुए मुकुंद साव ने कहा कि आपके द्वारा 50 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण नहीं कर पाना आपकी कमजोरी दर्शाता है कहां दिक्कत हो रही है कृपया बताए हम सब आपको सहयोग करेंगे, 20 सितंबर तक किसी भी परिस्थिति में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का टारगेट उन्हे दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता सरस्वती देवी ने किया जबकि संचालन सुनीता देवी ने किया।

Last updated: सितम्बर 15th, 2022 by Aksar Ansari