Site icon Monday Morning News Network

ट्रेड यूनियन में भाजपा ने दी दखल , भारतीय जनता मजदूर मंच का हुआ गठन

भारतीय जनता मजदूर मंच के बैनर तले रविवार को कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट एक निजी होटल में भारतीय मजदूर मंच एवं बीजेएमटीयूसी श्रमिक संगठन को संयुक्त रूप से राज्य भर में बल एवं गति देने के लिए साझा बैठक का आयोजन किया गया ।

आयोजन में मुख्य रूप से पश्चिम बर्द्धमान भाजपा जिला सभापति लखन घुरुई समेत जिला भर के दिग्गज भाजपा एवं श्रमिक संगठन के नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इसके पूर्व नेताओं ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पश्चिम बर्द्धमान भाजपा जिला सभापति लखन घुरुई ने कहा 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आसनसोल लोकसभा में 2 लाख वोट से जीत हासिल किया था। जिसके बाद से ही भाजपा में विभिन्न ट्रेड  यूनियन से लोग हैं ।

लखन घुरुई ने बताया कि राज्य में सीधे तौर पर भाजपा का कोई डायरेक्ट ट्रेड यूनियन नहीं होने के कारण आये दिन आम जनता और दबे कुचले मजदूर और असंगठित मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, इन्हीं समस्याओं को देखते हुये  भारतीय मजदूर मंच और बीजेएमटीयूसी श्रमिक संगठन के शीर्ष नेतृत्व को एकत्रित होकर संगठन को राज्य भर में विस्तार करने का निर्णय लिया गया ।

तृणमूल कांग्रेस असंगठित मजदूरों का कर रही है शोषण

उन्होंने कहा राज्य की तृणमूल सरकार पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा तृणमूल सरकार की नीति के कारण कल कारखाने और विभिन्न जगहों पर कार्यरत असंगठित मजदूर आज भी इएसआई पीएफ समेत अन्य सुविधाओं से वंचित है । साथ ही क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों में मजदूरों को 12 घंटे तक काम करवाया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी की इस शक्तिशाली श्रमिक संगठन भारतीय जनता मजदूर मंच मजदूरों को इंसाफ और उनका हक़ दिलाने का कार्य करेगी ।

मौके पर उपस्थित भारतीय जनता मजदूर मंच राज्य कमिटी नेता मनोज तिवारी ने कहा राज्य में उद्योग की नींव राज्य सरकार की नीति के कारण चरमरा चुकी है ।

2021 में राज्य में भाजपा की बहुमत वाली सरकार सरकार गठन के बाद राज्य में चौतरफा विकास किया जायेगा, किसी भी राज्य की विकास और समृद्धि के लिए सबसे पहला योगदान श्रमिकों होता है, जिसके लिए भारतीय जनता मजदूर मंच राज्य कमिटी की पहल पर सभी क्षेत्र के संगठित से लेकर असंगठित मजदूरों की जल्द ही कमिटी गठित की जाएगी ।

बैठक में  भाजपा जिला साधारण सचिव सुब्रतो मिश्रा,बीजेएमएम अध्यक्ष जितेन रजवार, मनोज तिवारी बीजेएमएम संगठन नेताश्रमिक, सालानपुर भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल रॉय, सुभाशीष भट्टाचार्य, मोबिन खान, निमाई रॉय, लक्खिकान्त मल्लिक, सोनी सिंह, तीर्थ सेन,सुधीर महतो, उमाशंकर पंडित समेत काफी संख्या में भाजपा कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 15th, 2020 by Guljar Khan