Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल चुनाव मतदान से पहले गलसी में बम धमाका, इलाके में तनाव

पूर्व बर्द्धमान । पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्व बर्द्धमान जिले के गलसी थाना अंतर्गत आटपारा ग्राम में रविवार को रात मौजूद बम रखा विस्फोट हो गया। विस्फोट इतनी तेज थी कि आसपास के घर कांप उठा, धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई है। घटना के आरोप में गलसी थाना ने शेख फटीक नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व बर्द्धमान जिले की गलसी थाना अंतर्गत आटपारा ग्राम में रविवार की रात सुनसान जगह में रखा मौजूद बम विस्फोट होने से आसपास के घर कांप उठा। घटना की खबर पाकर गलसी थाना मौके पर पहुँची। गलसी थाना ने प्राथमिक जाँच पड़ताल के बाद स्थानीय निवासी शेख फटीक को गिरफ्तार कर ले गई।

ग्रामवासियों का कहना है कि शेख फटीक नामक एक युवक आटपारा गाँव के सुनसान जगह पर बम मौजूद कर रखा था। उक्त बम ही विस्फोट हो गया है। जहाँ बम विस्फोट हुआ वहाँ कोई नहीं था। जिसके कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। घटना के बाद में गलसी थाना ने बम निरोधक दस्ते को जानकारी दी और जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बता दे की 22 अप्रैल को गलसी विधानसभा सीट का चुनाव संपन्न होने वाला है। चुनाव से कुछ दिन पहले हुए इस बम धमाके के कारण इलाके में आतंक का माहौल कायम है।

Last updated: अप्रैल 5th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta