केंदुआ।गोधर वार्ड न०13 में उपाध्यक्ष कोयलाञ्चल नागरिक समिति सह पार्षद करमी देवी के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन पार्षद के आवासीय कार्यालय गोधर में किया गया इस कार्यक्रम में कुल 150 गरीब, असहाय, विकलांग लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्दुआडीह थाना प्रभारी वीर कुमार,विशिष्ट अतिथि के रूप में कोयलाञ्चल नागरिक समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाठक तथा केन्द्रीय प्रवक्ता गणेश दास उपस्थित थें।इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि श्याम प्रसाद,राम प्रसाद,ए.एस.आई. बिनोद कुमार सिंह,ए.एस.आई दशरथ उराँव,रौशन पाण्डेय,बासुकी विश्वकर्मा,सुजित रवानी,भोला साव,लाली देवी,सीता देवी,सुधीर रवानी,चंदन रवानी,विक्की सिंह,कपूरा देवी,सोनू राय,शाँति देवी,संध्या देवी अन्य उपस्थित रहें।
Last updated: जनवरी 13th, 2019 by

