Site icon Monday Morning News Network

गरीब असाहय लोगों में कम्बल वितरण

टुंडी के विधायक राज किशोर महतो की अध्यक्षता में 200 कंबल वितरण

धनबाद:तोपचांची प्रखंड अंतर्गत लोकबाद पंचायत के पंचायत भवन में कम्बल वितरण कार्यक्रम आज दिन बुधवार को संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ टुंडी के विधायक राज किशोर महतो ने किया। आज पूरे पंचायत में लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल बाँटे गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य सीतादेवी, विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो, आजसू किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो, मोहम्मद गुलाम रब्बानी, हैदर अली आदि ग्रामीण मौजूद थे ।

कल्याणकारी कार्यों में जरूरतमंदो का चयन पारदर्शिता से होनी चाहिए: यूआरटीसी के संस्थापक चंपक क्षेत्री

लोयाबाद, 8 नंबर वार्ड पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता के सौजन्य से कनकनी तीन नंबर मुखर्जी कॉलोनी में बुधवार को गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया। पार्षद सेनगुप्ता तथा पार्षद प्रतिनिधि संतोष लाल व क्षेत्र के प्रख्यात फुटबॉलर सह यूआरटीसी के संस्थापक चंपक क्षेत्री ने अपने हाथों से गरीब व जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया। क्षेत्री ने कहा कि पार्षद पूर्व से ही जन कल्याणकारी कार्यों में रुचि रखते थे। ऐसे जन कल्याणकारी कार्यों में जरूरतमंदो का चयन पारदर्शिता से होनी चाहिए। आज पार्षद के पहल पर जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण करने का एक नेक कार्य का मौका मिला। क्षेत्री ने पार्षद सेनगुप्ता का अभार जताते हुए कहा कि कम्बल वितरण का यह कार्यक्रम सही समय पर हुआ। बढ़ती ठंड में लोग इसका सही लाभ उठा पाएंगे। मौके पर गौतम पाल, चरकु रविदास, भूमिली नेश्वर भुईयां, सुभाष भर, राजकुमारी देवी, मनेश्वरी देवी, बासो देवी, बसंती देवी आदि शामिल थे।

धनबाद विधायक के द्वारा कम्बल वितरण

धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच मुनीडीह, पुटकी और केंदुआ में कम्बल वितरण किया गया। उन्हें कम्बल बाँटते हुए बहुत ही खुशी मिली और उन्होनें कहा कि जन कल्याणकारी कम सबको ही करना चाहिए ।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Pappu Ahmad