लोयाबाद। हर घर कंबल वितरण योजना के तहत मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। लोयाबाद मंडल भाजपा के महामंत्री अनिल मिर्धा के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालतला हरिजन बस्ती तथा सेन्द्रा 10 नंबर में दर्जनों गरीबो, असहायो को कंबल बाँटा। वितरण के दौरान अनिल ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो के सौजन्य से कड़ाके की ठंड को देखते हुए आगे भी जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। जो भी वंचित हैं उन्हें कार्यकर्ता घर-घर जाकर उन्हें इस कड़ाके की ठंड में कंबल दिया जाएगा।कहा कि विधायक ढुल्लू महतो का एक ही उद्देश्य है हर गरीबों की सहायता करना। हर जरूरतमंदों की जरूरत को पूरी करना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन चौहान, बादल बनर्जी रमेश चौहान, सुनील भारती, दिनेश चौधरी, अर्जुन कालिंदी, गणेश बनर्जी,आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Last updated: दिसम्बर 29th, 2020 by