Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी हॉस्पिटल में 200 विधवा महिलाओं को वस्त्र एवं कंबल प्रदान किया गया

रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में आयोजित वस्त्र वितरण एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर के अंतर्गत रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट एवं रामअवतार बाजोरिया परिवार की ओर से 200 विधवा महिलाओं को वस्त्र एवं कंबल प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के संयोजक आर पी खेतान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम लोग शीतकाल के समय गर्म वस्त्र कंबल आदि प्रदान करते हैं। हमलोगों ने इन विधवा माताओं को अस्पताल की ओर से मुफ्त में चिकित्सा सेवा ,दवाई मुहैया करवाते हैं। हम लोगों ने इन विधवा माताओं को गोद ले रखी है एवं इनके जरूरत के सामग्रियों को भी इनके घर तक पहुँचाते हैं ।

ओम प्रकाश बाजोरिया ने कहा कि ऐसा नहीं कि हम लोग इन माताओं की सभी समुचित व्यवस्था कर पाते हैं , सहज और सरल दिल से इन तक पहुँचने की प्रयास करते हैं.। हम लोगों ने देखा है कि इनके भरा-पूरा परिवार है। पर दुःखद है कि इनके बच्चे इनसे दूर-दूर जाकर अपनी रोजी-रोटी में काफी व्यस्त हो गए हैं। यथासंभव हम लोग सहायता करने की कोशिश करते हैं ।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पीके जैन, संजय एवं प्रदीप बाजोरिया, जयप्रकाश जाजोदिया, ललित अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे और अपने हाथों से इन्हें वस्त्र प्रदान किए

Last updated: दिसम्बर 15th, 2019 by Raniganj correspondent