Site icon Monday Morning News Network

आखिर क्यों शिल्पांचल में था अघोषित ब्लैकआउट

File photo

पूरे शिल्पांचल में दिन बिजली रही गुल

कल्यानेश्वरी: सोमवार (9 अक्टूबर) की रात से शुरू हुयी भारी बारिश ने क्षेत्र  के आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया , मैथन डैम से लेकर कल्यानेश्वरी तथा सलानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर लगभग सैकड़ो पेड़ गिर जाने से यातायात दिन भर बाधित रही, बहुत जगहों पर प्रसासनिक तत्परता से पेड़ हटाकर पुनः यातायात बहाल की गई।

कल्यानेश्वरी क्षेत्र में बिजली के तारों पर पेड़ गिर जाने से डी भी सी समेत पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की विधुत आपूर्ति  ठप रही । फलस्वरूप क्षेत्र में इंटरनेट समेत मोबाइल सेवा भी प्रभावित हुयी ।

मंगलवार की दोपहर से बारिश की रफ़्तार काम होने के बाद से जन जीवन थोड़ा पटरी पर लौट सका है लेकिन घरों में पानी घूस जाने के कारन अब भी कई लोग अपने घर से बाहर रहने को मजबूर है.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Guljar Khan