Site icon Monday Morning News Network

कमलवार में लाठी खेल प्रतियोगिता की बैठक हुई संपन्न, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव की उपस्थिति में हुई बैठक

चौपारण । चौपारण के ग्राम कमलवार में 23.8.2021 को एक दिवसीय लाठी प्रतियोगिता होने वाली है, कौमी एकता क्लब कमलवार के युवाओं द्वारा यह प्रतियोगिता आरंभ किया जा रहा है। जिसमें कई गाँव के अनुभवी खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिसका एंट्री फीस मात्र ₹751 रखा गया है। खेल का समय सोमवार शाम 7:00 बजे रखा गया है। लाठी भाला के इस खेल में अंतिम मान्य निर्णायक महोदय का रखा गया है। कमलवार के युवा इस प्रतियोगिता के जरिए भाईचारा का संदेश देना चाह रहे हैं एवं खेल का प्रदर्शन दिखाकर हसन हुसैन को याद करके लोगों को मुहर्रम त्यौहार के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। प्रतियोगिता की समाप्ति पर उपहार की बौछार की जाएगी, जिसमें पहली उपहार सुपर फर्स्ट कूलर एवं साइकिल है, एवं द्वितीय उपहार बड़ा बक्सा एवं तृतीय उपहार सेलिंग फैन रखा गया है। जिसमें मुख्य रूप से कप्तान मोहम्मद इलियास अंसारी एवं उपकप्तान के तौर पर मोहम्मद फैजुल अंसारी को बनाया गया है, एवं इस टीम का भार सरफराज अंसारी, मेहराब अंसारी एवं मोहम्मद सद्दाम अंसारी को दिया गया है।

खेल प्रतियोगिता का आरंभ पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव की उपस्थिति में होगी। मनोज कुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें यह संदेश दिया कि प्रतियोगिता का आयोजन शांति तरीके से की जाए एवं सभी खिलाड़ियों अपनी खेल का प्रदर्शन समझदारी के साथ दिखाए, एवं किसी प्रकार का झगड़ा झंझट या भगदड़़ ना हो इसके लिए कमिटी पूरी तरीके से सख्त रहें। एवं चैनो अमन के साथ प्रतियोगिता खेली जाए। विधायक के इस संदेश में मुख्य रूप से शामिल रहे, कमलवार के सदर मोइनउद्दीन अंसारी, सहयोगी मोहम्मद अतहर, जुबेर अंसारी, सरफराज अंसारी सद्दाम अंसारी, इलियास अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, तौफीक अंसारी, जुनेद अंसारी एवं सामी अहमद मौजूद थे।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 22nd, 2021 by News Desk Dhanbad