Site icon Monday Morning News Network

राशन में कटौती का मामला हुआ उजागर , नहीं हुई कार्यवाही, थाना प्रभारी ने मजिस्ट्रेट पर फेंका और मजिस्ट्रेट ने एडीएम पर

कम राशन का शिकायत करते हुये लाभूक

लोयाबाद। लॉकडाउन में सरकार की कोशिशें है कि कोई गरीब भूखा न रहे। ऐसे समय में भी पीडीएस दुकानदारों की काला बाजारी उजागर हो रही है ।

आरोप है कि पीडीएस वाले लाभुकों के राशन में कटौती कर रहे हैं। लाभुकों से प्रत्येक यूनिट एक से दो किलो तक राशन काट रहे हैं। इस हिसाब से 4 परिवार वाले का दो महीने के राशन 40 किलो की जगह 30 किलो ही दे रहे। 7 परिवार वाले को दो महीने के 70 किलो की जगह 50 किलो ही दिया गया है।

शिकायत तो दूर गरीब कार्ड धारी डर के मारे पीडीएस वाले के खिलाफ मुँह खोलने से भी डरते हैं। नगर निगम के वार्ड 07 एवं 08 के तक़रीबन पीडीएस वाले का हाल एक जैसा ही है। कमोबेश हर जगह के लाभुकों ने राशन कम देने का आरोप लगया।

पहले राशन काटते थे लेकिन अभी नहीं काटते हैं

पीडीएस वाले से जब पूछा गया तो प्रश्न का जवाब लीपापोती जैसे देकर कन्नी काट गए। कुछ पीडीएस वाले ने स्वीकार भी किया कि राशन कम व बर्बादी कमी के वजह से एक किलो काटते हैं पर इस समय नहीं काट रहे हैं। जबकि लाभुकों की माने तो उन्हें कम राशन दिया गया।

राशन दुकान में ही कार्डधारियों ने लगाए राशन में कटौती के आरोप

रोते हुए कुछ महिलायेंं ने कहा कि दो महीने के राशन में 10 किलो तक कटौती कर ले रहे है।आखिर वे लोग दो महीने का गुजारा कैसे करेंगे। मामले की शियकयत पर जब पत्रकार वार्ड 07 के पीडीएस दुकानदार रमेश सिंह के पास पहुँचे तो राजू बाउरी, अनिता देवी, कांति देवी सहित अन्य कार्डधारियों ने आरोप लगया कि दो महीने का राशन 70 किलो की जगह 50 किलो ही दिया गया है। किसी ने कहा कि 40 की जगह 30 किलो दिया।

जब कोटा संचालक रमेश सिंह से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर गया और कहा कि सभी को पूरा राशन दिया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा कि कभी शोर्टेज हुआ तो एक किलो काटा करते हैं हालांकि इस समय राशन की कटौती से साफ इंकार कर दिया।

थाना प्रभारी ने मजिस्ट्रेट पर फेंका और मजिस्ट्रेट ने एडीएम पर लेकिन नहीं हुई कार्यवाही

जब इस संबंध में थाना प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने मामले को लोयाबाद क्षेत्र में नियुक्त किये गए मजिस्ट्रेट ए. जार्ज. कुजूर के पाले में फेंक दिया। उनसे जब सवाल किया गया तो वो एडीएम सप्लाई को सूचना देकर फ्री हो गए। उन्होंने ने पत्रकारों से कहा कि पीडीएस वाले के खिलाफ कार्यवाही वे नहीं कर सकते, संबंधित अधिकारी को सूचना दे दी गई है। इस संबंध में एमओ अरुण कुमार के मोबाईल नंबर 9939591427 पर सम्पर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन एमओ साहब फोन रिसीव नहीं किये।

Last updated: अप्रैल 4th, 2020 by Pappu Ahmad