Site icon Monday Morning News Network

आपातकाल के 45 वर्ष पूरे होने पर बोगराचट्टी में भाजपा ने काला दिवस मनाया

पूरे देश में  25 जून को भाजपा  द्वारा काला दिवस मनाया गया । भाजपा इसे लोकतंत्र की हत्या बता कर काला दिवस पालन कर रही है।

आसनसोल नगर निगम के 32 नम्बर वार्ड में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा काला दिवस की 45वीं वर्षी के उपलक्ष्य में  बोगराचट्टी में विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम में जामुड़िया मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन पासवान, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक, भाजयुमो नेता अविनाश चतुर्वेदी, साधन मांझी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

25 मार्च 1975 को देश में एक अघोषित आपातकाल लागू किया गया था। देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के आदेश पर इमरजेंसी लागू कर विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं को जेल में घर में नजरबंद कर दिया गया। लोकतंत्र की हत्या की गई, जिसके बाद देश में गृह युद्ध जैसे हालात हो गए थे । यह आपातकाल 21 मार्च 1977 तक 21 माह की अवधि तक चली।

Last updated: जून 25th, 2020 by Sanjit Modi