Site icon Monday Morning News Network

भाजपा की आर नई अन्याय रैली पर बम और गोलियों से हमला, 5 कर्मी गोलियों से घयाल, तृणमूल कॉंग्रेस और भाजपा में आरोप का दौर जारी

बाराबानी। भाजपा ने शनिवार से राज्य भर में “आर नई अन्याय” कार्यक्रम शुरू किया हैं । शनिवार बाराबनी ब्लॉक में भाजपा पार्टी द्वारा आर नई अन्याय रैली निकाली गई, रैली पर जामग्राम नंबर 4 के पास बड़े पैमाने पर बम और गोलीबारी से हमला हुआ। हमले में 5 भाजपा कर्मी गोली से घयाल हो गए। जिन्हें मौके से आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पूरे घटना पर राजनीति पूरे चरम पर हैं एवं भाजपा एवं तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी में आरोपों का दौर शुरू हो गया है ।

भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोराई ने तृणमूल कॉंग्रेस पर आरोपों लगाते हुऐ कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस ये जान गई है कि उनकी सरकार जा रही है इसलिए वे हमारे रैली शुरू होने से पहले बमबारी और गोलीबारी करके हमारे कार्यकर्ताओं को डरा रहे है। बमबारी में हमारे मंडल अध्यक्ष सहित कई लोग घायल हो गए।

दूसरी ओर बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने घटना के विषय भाजपा पर पलट वार करते हुए कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी हिंसा में विश्वास नहीं करती है, हमारी पार्टी शान्ति एवं विकास में विश्वास करती है । घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए । भाजपा हमारे शांतिपूर्ण क्षेत्र को रण क्षेत्र में बदलना चाहति है इसलिए इस तरह की रैली आयोजित कर संयोजक रूप से घटना को अंजाम दिया जा रहा है ।

वह इस संदर्भ में बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि बाराबनी में प्रत्येक लोग तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी जुड़े है । हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर विकास पर भरोसा करती है, यह भाजपा का गुटीय संघर्ष है । जिसका आरोप तृणमूल कॉंग्रेस पर लगया जा रहा है ।

Last updated: दिसम्बर 5th, 2020 by Guljar Khan