Site icon Monday Morning News Network

भाजपा के दीपक से रौशन होगा, तृणमूल का आँगन ,कल्याणेश्वरी क्षेत्र की कद्दावर भाजपा नेता टीम समेत होंगे तृणमूल में शामिल

सालानपुर । माकपा काल से कल्याणेश्वरी क्षेत्र की बागडोर और अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले कद्दावर नेता सालानपुर एवं देन्दुआ पंचायत क्षेत्र में पहले ही अपनी राजनीतिक कौशल से लोहा मनवा चुके है, हालाँकि पश्चिम बंगाल से माकपा का अंत होते ही उन्होंने अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि को मजबूत बनाने के लिए भाजपा का दामन थाम लिया था । किन्तु कहा जाता है कि 2021 की विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी काबिलियत के बूते, देन्दुआ और सालानपुर पंचायत में तृणमूल को परास्त कर दिया । किन्तु पश्चिम बंगाल में भाजपा की करारी शिकस्त एवं बाराबनी विधानसभा से भाजपा प्रार्थी की हार ने उनके राजनीतिक कौशलता पर एक बार फिर पूर्णविराम लगा दिया । अलबत्ता तत्कालीन भाजपा के इस दीपक से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल की आँगन रौशन होने की अटकलें तेज हो गई है ।

कहा जाता है कि जल्द ही वे अपनी पूरी टीम के साथ तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल होंगे । हालाँकि कल्याणेश्वरी तथा देन्दुआ क्षेत्र से सक्रिय नेताओं मामले को लेकर नाराजगी भी है, किन्तु इस क्षेत्र से हारने के कारण पहले की अपने शीर्ष नेताओं के कोपभाजन के शिकार हो चुके तृणमूल नेता खुल कर विरोध नहीं कर पा रहें है ।

दूसरी ओर भाजपा खेमे में भी हलचल तेज हो चुकी है, और सहकर्मी गद्दार और अवसरवादी की संज्ञा दे रहे है । हालाँकि जानकारों की माने तो कल्याणेश्वरी क्षेत्र की राजनीतिक केंद्र बिंदु यहाँ के औद्योगिक क्षेत्र के इर्द गिर्द ही घुमती रहती है, यही कारण है कि इस क्षेत्र में हमेशा राजनीतिक पारा परवान पर होती है, ऐसे में तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी दवरा प्रचंड बहुमत से जीत के बाद, भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने वाले नेताओं को कितना सम्मान और सामराज्य हाथ लगता है ये वक्त ही बताएगा । हालाँकि प्रखर तृणमूल विरोधी रहे लोग भी दीदी के जीत के बाद सोशल मिडिया पर खेला हो गया लिखते नज़र आ रहे थे, ऐसे में क्षेत्र से एक बार फिर तृणमूल विरोधी अनंतकाल के लिए अदृश्य हो चुके है ।

Last updated: जून 13th, 2021 by Guljar Khan