Site icon Monday Morning News Network

भाजपा के देंदुआ आँचलिक अध्यक्ष ने थामा तृणमूल का झण्डा 

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ के भाजपा आँचलिक समिति अध्यक्ष बीजू बहादुर ने भाजपा पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। रूपनारायणपुर नंदनिक हॉल में तृणमूल कांग्रेस के एक समारोह के अंत में बीजू बहादुर ने प्रखंड आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष सह देंदुआ तृणमूल कांग्रेस आँचलिक कमिटी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस झण्डा थाम कर तृणमूल में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने पार्टी में उनका स्वागत किया। और कहा कि बीजू बहादुर तृणमूल कांग्रेस के विकास को देखकर तृणमूल में शामिल हुए। तृणमूल परिवार में उनका स्वागत है।
इस संदर्भ में मनोज तिवारी ने कहा कि बीजू बहादुर भाजपा के देंदुआ क्षेत्र के प्रभारी थे। उन्होंने ने देखा और समझा कि क्षेत्र में विकास एंव लोगो की सहायता के लिये तृणमूल पार्टी ही है। क्योंकि तृणमूल कांग्रेस केवल विकास की राजनीति करती है। इसलिए आज, विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद बीजू बहादुर अरमान का हाथ थामे तृणमूल परिवार में शामिल हुए।
इस संदर्भ में बीजू बहादुर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में आने का एक ही कारण है विकास। तृणमूल हमेशा लोगों के विकास के लिये कार्य करती हैं। भाजपा में एक ईमानदार कार्यकर्ता की कोई कद्र नहीं करते। मैं कई सालों से भाजपा के साथ हूं लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं कर सका। इसलिए आज से तृणमूल कांग्रेस के साथ लोगो के लिये कार्य करूंगा।

Last updated: अक्टूबर 16th, 2022 by Guljar Khan