Site icon Monday Morning News Network

कोरोना महामारी के दूसरे विकराल रूप केे लहर को देखते हुए पांडवेश्वर के भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी ने तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए

आसनसोल। आसनसोल कोरोना महामारी के दूसरे लहर ने विकराल रूप धारण कर लिया है । लगभग रोज संक्रमण और मौतों में नये नये रिकार्ड बन रहे हैं । ऐसी स्थिति में पांडवेश्वर के लोगों को राहत पहुँचाने के लिए पांडवेश्वर के भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी ने तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए है जिनपर चौबिसो घंटे में कभी भी फोन किया जा सकता है । मतगणना से पहले ही पांडवेश्वर के भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी ने आज यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया ।

जमुड़िया के निघा के एक निजी होटल में जितेन्द्र तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी । इस मौके पर पांडवेश्वर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष सहित पांडवेश्वर विधानसभा के आह्वायक भी मौजूद थे । उन्होंने कहा कि इन तीन नंबरो पर कभी भी कोई भी फोन कर सकता है और भाजपा के कार्यकर्ता परिवार के बेटे की भूमिका अदा करते हुए उस परिवार की मदद करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि इन नंबरो पर कोई भी फोन कर सकता है। इस अभियान में यह नहीं देखा जाएगा कि कौन किस पार्टी से ताल्लुक रखता है या किस मजहब का है । उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर के लोगों की सुरक्षा भाजपा के लिए सबसे पहले है ।

Last updated: अप्रैल 29th, 2021 by Rishi Gupta