बाघमारा विधानसभा बूथ स्तरीय बेठक का आयोजन कनकनी हनुमान बाजार में किया गया। जिसमें बुथ संख्या 337, 338, 339, एवं 340 की चर्चा किया गया।
जिसमें अपना बुथ सबसे मजबूत एवं पन्ना पर्मुख, बुथ अध्यक्ष की कार्य सेली का वर्णन किया गया एवं बाधमारा के विधायक ढुलू महतो को भारी मतों से विजय बनवा कर मंत्री के रूप में देख कर पूरे झारखंड का विकास करने की बातों पर चर्चा किया गया।
जिसमें मुखय रूप से गोरचंद बाउरी, लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पु सिंह, प्रकाश नोनिया, महाबीर पासी, नन्दू दुलाल सेन्गुपता, हरेन्द्र चौहान, अनिल कुमार मिर्धा,अरुण चौहान डबलू आलम, दिनेश रवानी, चन्दन चौहान, सोनू श्रीवास्तव, राजेश चौहान, बादल बनर्जी, रियाज खान, सुनील मिर्धा, दीपक कालीनदी एवं कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Last updated: नवम्बर 23rd, 2019 by