Site icon Monday Morning News Network

भाजपा युवा मोर्चा ने शिक्षक भर्ती घोटाला के खिलाफ धरना प्रर्दशन, सालानपुर पुलिस को सौंपा ज्ञापन

सालानपुर। भाजपा युवा मोर्चा ने शिक्षा व शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी एंव राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए सालानपुर थाना में प्रदर्शन एंव लिखित में कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी एंव थाना प्रभारी अमित हाटी को ज्ञापन सौंपा। बतातें चले कि शनिवार राज्य शिक्षा भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तारी कर लिया है। जबकि आज से एक दिन पूर्व पार्थ के करीबी अर्पिता चटर्जी के घर पर केंद्रीय एजेंसी ईडी ने छापेमारी कर करीब 20 करोड़ नगद समेत 20 मोबाइल और 50 लाख का सोना बरामद किया था।
प्रदर्शन को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष मुखर्जी ने कहा कि राज्य के युवाओं के भविष्य से तृणमूल कांग्रेस खेला कर रही है, आज युवाओं को रोजगार को जरुरत है तब राज्य सरकार के मंत्री शिक्षा भर्ती घोटाला कर रहे हैं, उनके करीबी के पास से करोड़ों रुपये नगद में छापेमारी में मिला है। पार्थ चटर्जी अकेले इतना बड़ा घोटाला नही कर सकते है। यह साफ है कि पैसों के बदले नोकरियों को बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वंय कहती है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी मतलब ममता बनर्जी तो फिर इस घोटाला में मुख्यमंत्री भी जिम्मेदार है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए है।

Last updated: जुलाई 23rd, 2022 by Guljar Khan