छठ पर्व को देखते हुए विधायक ढुल्लू महतो के निर्देश पर मदनाडीह में छठ तालाब का सफाई अभियान चलाया गया ।
मदनाडीह रानी छठ तालाब का साफ सफाई का जिम्मा भाजपा युवा नेता अरूण गुप्ता ने लिया है ।
उन्होंने कहा कि घाट के चारों तरफ जमे घास,झाड़ी को पेलोडर द्वारा सफाई किया जा रहा है ।
इसके साथ ही घाट के रास्ते में जितना भी कचरा है उसे साफ कराकर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।तालाब क्षेत्र को पुरी तरह स्वच्छ बनाया जाएगा।
तालाब में पानी की कमी को देखते हुए कहा कि टैंकर से इसमें पानी डाला जाएगा ताकि छठ व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए सारे कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करेंगे।
मौके पर दिनेश कुमार, पपींदर सिंह, भोला तूरी, संदीप निराला, सोनू सिंह, मुकेश कुमार,अरविंद पंडित आदि उपस्थित थे ।
Last updated: अक्टूबर 21st, 2019 by