Site icon Monday Morning News Network

भाजपा कर्मियों ने रानीगंज थाना के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन , विधायक देवेन्द्रनाथ राय की मौत पर सीबीआई जांच की मांग

भारतीय जनता पार्टी रानीगंज मण्डल नगर अध्यक्ष राजेश मण्डल के नेतृत्व में भाजपा कर्मियों ने रानीगंज थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया एवं रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा ।

रानीगंज मण्डल नगर अध्यक्ष राजेश मण्डल ने कहा कि विधायक देवेन्द्र नाथ राय के शव को फांसी में झुलाकर आत्महत्या दिखाने का घृणात्मक प्रयास किया गया । उपरोक्त काण्ड में स्थानीय तृणमुल युवा नेता का नाम आ रहा है! क्या प्रदेश सरकार के कुकृत्य के विरोध में उठने वाली आवाज को दबाना ही प्रदेश मुख्यमंत्री का विकास है?

बीते दिनों प्रदेश में आये तुफान से प्रभावित लोगों को भारत सरकार द्वारा दिये गये क्षतिपूरण एवं कोरोणा संक्रमणकाल में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी राशन सामग्री वितरण में प्रदेश सरकार पूरी तरह निकम्मी साबित हुई।

सत्ताधारी दल के लोगों ने भारत सरकार द्वारा भेजी गई मदद में जमकर चोरी की। इसलिए मैं बंगालवासियों को आह्वान करता हुँ कि 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस टीएमसीपार्टी को सत्ता से बेदखल कर बंगाल के 10 करोड़ लोगों के उज्जवल भविष्य हेतु भाजप के नेतृत्व में विकासोन्मुखी सरकार बनायें।

इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह , विधानसभा संयोजक मदन त्रिवेदी, मण्डल महासचिव देबकुमार बोस, मण्डल कोषाध्यक्ष महेश जोशी, पूर्व मंडल अद्ध्यक्ष रमेश शर्मा, राधेश्याम भगत, नमिता चट्टर्जी, जय सिंह, प्रशान्त घोष, तुहीन मन्ना, देबजीत खान, सुभोजीत घटक, मिलन राय , पिन्टू महतो एवं अन्य कार्यकर्त्ता ।

गौरतलब है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद में वहाँ के भाजप विधायक द्रेवेन्द्र नाथ राय की संदिग्ध अवस्था में झूलती हुई लाश मिली थी जिसे भाजपा हत्या और सोची समझी साजिश बता रही है ।भाजपा के आह्वान पर बुधवार को पूरे पश्चिम बंगाल में राज्य व्यापी थाना घेराओ कर विरोध प्रदर्शन किया गया । एवं राज्य सरकार से इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की गयी ।

Last updated: जुलाई 15th, 2020 by Raniganj correspondent