Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल कोयलाञ्चल का सबसे बड़ा अपराधी है, इसको रास्ते पर लाने की ज़रूरत है – अखिलेश सिंह

bjp-workers-meeting-against-pollution-by-bccl

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते भाजपा नेता अभिषेक सिंह, विनय सिंह

आज एना कोलियरी में भाजपा नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता विनय सिंह शामिल हुए,बैठक में कोयलाञ्चल के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुआ ।

झरिया को पूरे देश में प्रदूषण के मामले में पहले पायदान पर आने पर चिंता व्यक्त की गई साथ कि निर्णय लिया गया कि प्रदूषण की इस लड़ाई में सभी कोयलाञ्चलवासियों को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

भाजपा नेता विनय सिंह ने कहा कि देश विदेश में झरिया की पहचान कोयले से है लेकिन यहाँ उत्खनन करने वाली कंपनी बीसीसीएल ने झरिया को बर्बाद कर दिया है और कोयलाञ्चलवासी अपने को हर स्तर पर ठगा महसूस कर रहे हैं। हम सभी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ जिले को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

कोयलाञ्चल में बंदूक़ वाला अपराधी तो दिखता है लेकिन बीसीसीएल जो रोज प्रदूषण फैला कर लोगों को मार रहा है उसपर भी बात करने की ज़रूरत है। बीसीसीएल कोयलाञ्चल का सबसे बड़ा अपराधी है, इसको रास्ते पर लाने की ज़रूरत है।

भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि हम धनबादवासियों के लिए प्रदूषण शर्म का विषय है जिससे हम किसी भी कीमत पर हटा कर रहेंगे,हम वैसे ही आंदोलन की तैयारी में जैसा हमने आरएसपी कॉलेज के लिए किया था ।

बैठक में मुख्य रूप से सुमित प्रामाणिक, रणधीर सिंह,मेघु यादव, अमरेश कुमार,आमिर खान,सज्जाद मंसूरी,राजेश बाउरी,विक्रम सिंह,आकिब रजा खान, मनोज यादव,शुभम चौबे,अमन सिंह,अनिकेत सेनगुप्ता, सराफत अंसारी,अभिजीत साव, निखिल रॉय बोमकेश ओझा आदि थे।

Last updated: मई 26th, 2019 by News Desk Dhanbad