Site icon Monday Morning News Network

बस्ताकोला पेट्रोल पंप के समीप दस लाख का अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त, झरिया थाना में मामला दर्ज

झरिया (धनबाद)। झरिया थाना क्षेत्र के अनतर्गत बस्ताकोला पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को सुबह झरिया पुलिस ने छापामारी कर अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त किया। इस सबंध में झरिया थाना में ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 37आर 6159 को पकड़ा तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। झरिया थानेदार पंकज कुमार झा के द्वारा यह छापेमारी कि गई। जानकारी के अनुसार ट्रक पर लदा लोहा का कीमत‌ लगभग 10 से 12 लाख रुपए आंकी गयी है।

बताते है कि थानेदार पंकज कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध लोहा लदा ट्रक झरिया क्षेत्र से जा रहा है. इसी सूचना को आधार बनाकर झरिया थाना प्रभारी पंकज झा के द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 37 आर 6159 को जब्त किया।

इस दौरान चालक से पुलिस टीम ने लोहा से सबंधित कागजात की मांग की। चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस को शंका हुई, जिसपर पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को जब्त कर बस्ताकोला टीओपी में लाया। गया तत्पश्चात चालक, खलासी कि गिरफ्तार होने की भी चर्चा है। इस सबंध में झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने बताया कि लोहा लदा ट्रक जब्त किया गया है। तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे अनुशंधान कि जाँच पड़ताल जारी हैं मामले में जो भी दोषी होगा उसपर उचित कार्यवाही कि जाएगी। लगातार इस तरह कि कार्यवाही होने से लोहा चोरों में हड़कंप मचा हुआ है ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों ही ऐना वर्कशॉप में भी सी आई एस एफ व झरिया पुलिस कि संयुक्त छापेमारी में एक हाइड्रा मशीन एवं एक ट्रक को जब्त किया गया था और आज ठीक वैसे ही लोहा लदा ट्रक फिर से जब्ती कि गई है वैसे इस तरह कि कार्यवाही पुलिस प्रशासन के द्वारा होने से लोहा चोरों में भय व्याप्त होना लाजमी भी हैं फिर भी अवैध लोहा चोरी करने वाले गिरोह मानने को तैयार नहीं हैं ऐसा ही लग रहा है वहीँ पुलिस प्रशासन अपने अनुशंधान में जुटी हुई हैं जिससे कि आगे लोहा चोरी कि घटना ना हो।

Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by Arun Kumar