Site icon Monday Morning News Network

भाजपा कर्मी समेत परिजनों के साथ मारपीट, आरोप तृणमूल पर, मामला दर्ज

सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर आमडंगा मोड़ के समीप बीती रात भाजपा कर्मी नन्द किशोर चौहान समेत उनके परिजनों के साथ मारपीट एवं घर में घुसकर उत्पात मचाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने सालानपुर थाना में लिखित रूप से तृणमूल कर्मियों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।

घटना शनिवार की संध्या की है पानी के कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुँच गई,बताते चलें कि सामडीह रोड का पुनः निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण आमडंगा निवासी नंद किशोर चौहान के घर का पानी का कनेक्शन लाइन कट गया था।

नंद किशोर चौहान ने बताया पाइप लाइन पुनः कनेक्शन करने के लिए उन्होंने शुक्रवार को कोशिश की जिसके बाद कुछ आसपास की युवकों ने शुक्रवार संध्या को उन्हें ऐसा करने से रोक दिया, जिसके बाद मामले को लेकर नोकझोंक हुई।

लेकिन शनिवार को संध्या उन युवकों ने शराब के नशे में मेरे घर में घुस कर उत्पात किया और मारपीट वहीं मेरे पत्नी, 2 पुत्रवधू (रिंकू चौहान, मम्पी चौहान) और बच्चों के साथ भी मारपीट किया। इधर सूचना पाकर पहुँचे रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम मौके पर पहुँच कर हालत को काबू में किया।

पुलिस पहुँचने से पहले ही सभी उपद्रवी मौके से भाग निकले। नन्द किशोर चौहान का कहना है कि हम भाजपा कार्यकर्ता है इसलिए टीएमसी पार्टी के कार्यक्ताओं ने मुझपर जानलेवा हमला किया। उन्होंने हमला का आरोप स्थानीय सुमन मजूमदार एवं संतोष कुमार समेत 10 अन्य पर लगाया है।

साथ भाजपा पार्टी छोड़ने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मारपीट की घटना में नन्द किशोर चौहान को सर पर चोट लगी है। इधर पूरे प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया में भाजपा कर्मी एवं उनके परिजन के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हो जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गयी है।

रविवार की संध्या भाजपा युवा नेता अरिजीत रॉय, मोनू रॉय समेत मनोज तिवारी समेत भारी सांख्य में भाजपा नेताओं का दल नंद किशोर चौहान के घर पहुँचकर परिजनों को इंसाफ दिलाने की बात कही। अरिजीत रॉय ने कहा भाजपा कर्मियों पर निरंतर बाराबनी क्षेत्र में हमला हो रही है। उन्होंने 72 घण्टे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। अन्यथा वृहद आंदोलन करने की बात कही।

मामले को लेकर तृणमूल सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने मामले को पार्टी से अलग रखने कि बात कही है, उन्होंने कहा को ये मामला दो पड़ोसियों का है। इसे जबरन राजनीति चमकाने के लिए राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2020 by Guljar Khan