Site icon Monday Morning News Network

यौन शोषण पीड़िता कमला देवी के सहयोगी विनय सिंह पर ट्रेन में हुये जानलेवा हमले को बताया साजिश

ट्रेन में घायल विनय सिंह एवं प्रेस वार्ता करते ढुल्लू महतो समर्थक

यौन शोषण पीड़िता कमला देवी के सहयोगी विनय सिंह पर ट्रेन में  जानलेवा हमला मामले में ढुल्लू महतो समर्थित भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हो गए।

समर्थकों ने  प्रेसवार्ता कर विनय सिंह को साजिशकर्ता बताया। भाजपाइयों ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि विनय सिंह पर ट्रेन में हुए हमले में साजिश की बू आ रही है।

भाजपा लोयाबाद मंडल के महामंत्री दिनेश रवानी मनोज मुखिया सुनील राय जलाल अंसारी व चंदन चौहान ने कहा कि विनय सिंह खुद अपने ऊपर साजिश के तहत हमला कराया है। जाँच में सब सामने आ जायेगा। कहा विनय सिंह षडयंत्र कारी है और पूर्व सांसद महाषड्यंत्र कारी है। चुनाव नजदीक है।
विधायक को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ अपने दल के लोग भी लगे हुए हैं। लेकिन ढुल्लू महतो जनता के बीच इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि विरोधी बालबांका भी नहीं कर सकेंगे।

भाजपाईयो ने कहा कि विनय सिंह की इस साज़िश का कड़ी निंदा करते कहा कि मामले की निष्पक्ष जाँच हुई तो विनय सिंह की गर्दन खुद फंसना तय है।

वार्ता में राणा प्रताप चौहान कृष्णा निषाद,शक्ति महतो,  एसपी महतो , नारायण साव , विकास सिंह, सन्तोष चौधरी , विक्की रवानी, गोविंद बाउरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता थे ।

क्या है मामला…?

लोयबाद विधायक ढुल्लू महतो पर एक भाजपा महिला कार्यकर्ता ने यौन शोषण का आरोप करीब तीन-चार माह पहले लगाया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी और थाने में शिकायत भी दर्ज नहीं हुई थी ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड उच्च न्यायालय ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है और एसपी से पूछा है कि इस मामले में शिकायत क्यों नहीं दर्ज की गयी ।

इसी मामले में पीड़िता के पक्ष में गवाही देने के लिए भाजपा नेता विनय सिंह रांची इंटरसिटी से रांची जा रहे थे । इसी दौरान हमलावरों ने उन्हें ट्रेन में हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

करीब 50वर्षीय विनय सिंह कतरास रामकानली जिला धनबाद के रहनेवाले हैं जो भाजपा कतरास के कार्यकर्ता है, राँची जाने के क्रम में बोकारो स्टेशन से गाड़ी खुलते ही इन पर 05 अपराधियों ने जान लेवा हमला कर घायल कर दिया। सभी अपराधी राधागांव स्टेशन में गाड़ी में स्लो होने पर सभी अपराधी उतर गए।

Last updated: सितम्बर 12th, 2019 by Pappu Ahmad