Site icon Monday Morning News Network

चालीस परिवार तृणमूल में शामिल होने से गदगद तृणमूल खेमा, विधायक ने दी बधाई

bjp-worker-joined-tmc

झण्डा पकड़ाकर ग्रामीणों को तृणमूल में शामिल तृणमूल नेता असित सिंह - फ़ोटो:-कौशिक मुखर्जी

बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत दोमहानी ग्राम पंचायत के श्यामसुंदरपुर गाँव में तृणमूल कॉंग्रेस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक दशक से माकपा और भाजपा में रहे गाँव के लगभग 40 परिवार ने एक साथ जिला परिषद सदस्य सह बाराबनी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह के हाथों तृणमूल का दामन थामा जिससे तृणमूल खेमा गदगद है।

बराबानी विधायक ने असित सिंह को इस कार्य को लेकर बधाई दी है। असित सिंह बताते है कि गाँव में कुल 900 वोटर है। जिसमें से सभी माकपा और भाजपा के समर्थक थे। ग्रामीणों ने तृणमूल की विकास और सौहार्द को देखते हुए विरोधी पार्टियों को नकार दिया और तृणमूल को चुना है।

उन्होंने दावा किया है कि श्यामसुंदरपुर गाँव से तृणमूल को 90 प्रतिशत वोट मिलेगा। आज गाँव के बापी मंडल, पिंटू मंडल, चिनमय मंडल, चण्डी मंडल, गणेश मंडल, करुण मंडल के साथ 40 परिवार ने तृणमूल पर भरोषा कर तृणमूल का झंडा थामा है। विगत पंचायत चुनाव में यहाँ से तृणमूल को 50 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ था। किंतु इस लोकसभा चुनाव में मुनमुन सेन को बाराबनी ब्लॉक में 20 हजार से जीत होगी। मौके पर उप-प्रधान बबलू हासदा, चिन्मय मित्ति, संतोष सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 8th, 2019 by Guljar Khan