हुगली के हरिपाल अंचल के घाटी पाड़ा और माटी पाड़ा के कई लोगों ने , हरिपाल विधायक बेचा राम मन्ना की उपस्थिति में भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया।
विधायक बेचाराम मन्ना ने सभी को तृणमूल का झण्डा थमा कर तृणमूल कोंग्रेस में स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो रहे हैं। विधायक बेचाराम मन्ना ने कहा कि आज दो सौ लोग भाजपा छोड़कर आये हैं, कल और भी भाजपा समर्थक आएंगे।
Last updated: जुलाई 21st, 2020 by