जोहार जन आर्शिवाद यात्रा में लोयाबाद के भाजपाईयो ने काफी संख्या में उपस्थिति दर्ज करायी।
गुरुवार को वरीय भाजपा नेता प्रकाश नोनिया, हरेंद्र चौहान, महावीर पासी, जलाल अंसारी, दिनेश रवानी के नेतृत्व में सैकड़ों बाईक में सवार सीएम रघुवर दास को सुनने के लिए निकले।
इस दौरान रघुवर दास जिन्दाबाद – ढुलू महतो जिन्दाबाद के जमकर नारे लगाते रहे। प्रकाश ने कहा कि इस बार के चुनाव में विधायक ढुलू महतो पिछले सारे रिर्काड को धवस्त कर पूरे झारखंड में जीत का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियाँ आज के सभा को देखकर अपना हार आज ही स्वीकार कर लेगी।जनता को बरगलाना अब मुश्किल है।जनता देख रही है रघुवर सरकार ही विकास करती है।
मौके पर मनोज मुखिया हरेन्द्र चौहान अनिल मिर्धा प्रकाश नोनिया उर्फ मंत्री मन्नू सिंह डब्लू आलम राम महावीर पासी, जलाल अंसारी सिंह सत्येन्द्र नोनिया दिनेश दिवान अरुण गुप्ता मनोहर नोनिया एसपी महतो आशीष चौहान सुनील राय आदि मौजूद थे।