Site icon Monday Morning News Network

मतदान बीतने ही  कई बूथों पर चली बम व गोलियाँ, आधा दर्जन भाजपा कर्मी जख्मी

bjp-worker-attacked-after-poll-finish

घायल भाजपा कर्मियों से मिलते हुये सुरेन्द्र सिंह आहलुवालिया

दुर्गापुर : मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही सोमवार की देर संध्या होते ही दुर्गापुर के कई इलाकों में मारपीट की घटना शुरू हो गई। मारपीट के दौरान बम एवं गोलियाँ चलने से इलाका थर्रा उठा। मारपीट की घटने में करीब आधा दर्जन भाजपा समर्थक घायल हो गए। स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के सहयोग से जख्मी लोगों को इलाज के लिए बिधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया। जख्मी लोगों में अतुल वागदी नामक भाजपा समर्थक के गले में भुजाली(धारदार हथियार ) लग जाने के कारण उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है । वहीं घायलों में गोलू माथी, भीगी राय, जितेंद्र सिंह इत्यदि शामिल हैं।

मतदान समाप्त होते ही हिंसा शुरू हो गयी

उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम 6 बजे मतदान प्रक्रिया शेष होते ही वार्ड संख्या 18 अंतर्गत साल बागान निशान हॉट बस्टी पर कुछ लोगों ने अतुल वागदी के घर पर हमला कर दिया एवं बम बाजी करते हुए उस पर भूजाली से प्रहार किया। कुछ देर पश्चात ही वार्ड संख्या 8 अंतर्गत गुरु तेग बहादुर स्कूल बूथ केंद्र में अराजक तत्वों ने जमकर बम बाजी कर भाजपा पोलिंग एजेंटों की बेरहमी से पिटाई करने लगे एवं बंदूक से हवाई फायरिंग किया ।

बूथ लूटने का विरोध करने के कारण किया हमला

भाजपा ने तृणमूल पर हमले का आरोप लगाया है। भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने कहा कि सुबह से ही बेनाचिटी के साल बागान ,निशान हाट ,ट्रंक रोड ,काठगोला ,एमएमसी, इस्पात नगर के कई बूथों पर बूथ कैपचरिंग का किया गया। बूथ कैपचरिंग के दौरान भाजपा पोलिंग एजेंटों द्वारा विरोध किए जाने के बाद ही मतदान समाप्त होते ही तृणमूल के गुंडा वाहिनी ने शहर के विभिन्न इलाकों में जमकर गुंडागर्दी की एवं बम बाजी एवं गोलियाँ बरसाई है। जिसमें भाजपा के कई समर्थक घायल हुए हैं ।

घायलों को देखने के लिए आज शाम को बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया पहुँचे उनके साथ जिला अध्यक्ष लखन घरुई अभिजीत दे भोला साव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

एफ आई आर दर्ज नहीं कि जा रही है -सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया

सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में 20 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं । एफ आई आर दर्ज नहीं कि जा रही है । हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है । पुलिस के इशारे पर काम हो रही है । हम जिला शासक शशांक सेठी से बातचीत की । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर लक्ष्मीकांत मीणा से भी बात की है । उन्होंने कहा है कि हमारे सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है । इस तरह की घटना ना घटे

आहलूवालिया ने कहा कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं । जिन लोगों ने हमला किया है और पुलिस को भी । हम अपने कार्यकर्ताओं को इलाज करा रहे हैं । नजर दारी भी कर रहे हैं । इस संदर्भ में तृणमूल के उत्तम मुखर्जी ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि भाजपा बौखला गई है

Last updated: अप्रैल 30th, 2019 by Durgapur Correspondent