Site icon Monday Morning News Network

बंगाल पंचायत चुनाव के विजेता भाजपा प्रत्यासी निरसा(झारखंड ) में शरण लिए हुये हैं

शरणार्थियों के साथ लॉकेट चटर्जी

पंचेत: बंगाल के निकाई चुनाव में जीते दर्ज करने वाले भाजपा के प्रत्यासी टीएमसी के आतंक के भय से पुरूलिया, मालदा ,दुबराजपुर और हावड़ा से आकर निरसा के निरसा लकी मैरिज हॉल में शरण लिए हुए में है ।

भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश चटर्जी शरणार्थियों से मिलने निरसा पहुँची

शुक्रवार को बंगाल भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश चटर्जी शरणार्थियों से मिलने निरसा हो पहुँची। चटर्जी ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है। बंगाल पुलिस टीएमसी कार्यकर्ता का रूप में काम कर रही है। यह लोकतंत्र के लिये ठीक नहीं है। ममता बनर्जी भाजपा की लोकप्रियता को देखकर घबरा गई है। बंगाल के लोग परिवर्तन चाह रहे हैं इससे घबराकर ममता बनर्जी टीएमसी के कार्यकर्ता हमारे भाजपा के 34% लोगों को नॉमिनेशन करने से रोक दिया और जो भी जीते हैं उसको दबाव जा रहा है कि टीएमसी में शामिल हो जाओ वर्ना अंजाम बुरा होगा। जगह-जगह समर्थकों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। एवं झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है । बंगाल में कांग्रेस का कोई स्थान नहीं है वह क्षेत्रीय पार्टी के रूप में राजनीति कर रही है।

जब तक स्थिति अच्छी नहीं होती है ये लोग यहीं रहेंगे

श्री चटर्जी ने बताया कि जब तक स्थिति अच्छी नहीं होती है ये लोग यहीं रहेंगे । यहाँ के भाजपा के कार्यकर्ता इन लोगों की देखरेख एवं मदद करेंगे। टीएमसी पार्टी के अत्याचार को देखते हुए लोग अंग्रेज के जमाने को याद कर रहे हैं । मौके पर आसनसोल भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह एवं पश्चिम बंगाल की महिला मोर्चा प्रभारी अर्पणा सेनगुप्ता मौजूद थे। राज्य प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा अल्पसंख्यक मोर्चा के शफिर खान सहित अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 3rd, 2018 by Sanjay Burman