Site icon Monday Morning News Network

गुजरात में जीत का जश्न शिल्पाञ्चल में भी मनाया गया

गुजरात में भाजपा की जीत का जश्न शिल्पाञ्चल में भी मनाया गया। असनसोल, रानीगंज, अंडाल सहित कई जगहों पर जीत की खुशी में रैलियाँ निकाली गयी।

रानीगंज में मनाया जीता का जश्न

भाजपा रानिगंज शहर मंडल और रानीगंज ग्रामीण मंडल-1/2 भारती जनता पार्टी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव मे भारी मंतो से जीत होने की खुशी मे एक विजय उत्सव और जुलूस निकाला । जिसमें रानीगंज भाजपा महासचिव दिनेश सोनी, मदन त्रिवेदी, अलोक सिंह, शहर मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, रानीगंज ग्रामीण -1 बादशाह चटर्जी , रानीगंज ग्रामीण मंडल -2 अध्यक्ष सूरज प्रसाद, और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे

जीत की खुशी में दुर्गापुर में भाजपा ने निकाला विजय जुलूस

दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में सोमवार भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत की खुशी को लेकर विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने जमकर गेरुवा अबीर से होली खेली एवं एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी। इलाके के सिटी सेंटर इलाके में 22 नंबर वार्ड भाजपा कमेटी की ओर से विजय जुलूस निकाला गया, जहां भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी सहित कई लोग मौजूद थे। 3 नम्बर ब्लॉक अधीन एमएमसी भाजपा कार्यालय में भाजपा समर्थकों ने मोदी जी के चित्र के सामने रख अबीर खेली एवं दूसरे को मिठाई बांटी, मौके पर लक्ष्मण दास, दिनु शर्मा, सीमा साव सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

दो राज्यों में शानदार जीत  पर भाजपा कुल्टी मंडल ने बांटी मिठाईयां

कुल्टी में जीत का जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता

नियामतपुर :- भाजपा कुल्टि मंडल के नियामतपुर पार्टी कार्यालय मे आसनसोल जिला भाजयुमो सचिव संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में गुजरात और हिमाचल प्रदेश मे बीजेपी की शानदार जीत की ख़ुशी में जमकर आतिशबाजी की गयी और बस ,ऑटो मोटर साइकल व पैदल आने जाने वाले राहगीरों को लड्डू खिला कर ख़ुशी का इजहार किया. मौके पर संतोष वर्मा ने कहा कि जनता ने एक बार फिर भाजपा सरकार की नीतियों को पसंद किया और प्रमाण के तौर पर गुजरात और हिमाचल प्रदेश की कमान सौपी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भी 2019 में हमारी पार्टी सरकार बनाने जा रही है, क्योकि यहाँ की जनता अब तृणमूल की दोहरी नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और स्वतंत्रता चाहती है. मौके पर बीजेपी कुल्टि मंडल के वरिष्ठ नेता ड्रा.अबरार अहमद, बंटी सिंह, अमित सिंह, रवि सिंह , विजय कुमार, राकेश पासवान, सुकुमार कर्मकार, बिकी बाउरी समेत कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित

Last updated: दिसम्बर 18th, 2017 by News Desk Monday Morning