Site icon Monday Morning News Network

भाजपा की जीत पर कल्यानेश्वरी डीबुडीह में विजय जुलूस के साथ आतिशबाजी

खुशी मनाते भाजपा समर्थक

कल्याणेश्वरी। मतदान तक चुप बैठे भाजपाकर्मी अब मतगणना के बाद रैलियों में भारी बढ़त से साथ देखे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत के बाद देश के कोने-कोने में हर्ष और उत्साह का माहौल है, वहीं अब इस उत्साह में पश्चिम बंगाल की जनता की भागीदारी बढ़ती ही जा रही है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा कुल्टी मंडल 1 प्रोसेनजीत दास एवं भाजपा नेता सुबोध बाउरी के नेतृत्व में डीबुडीह चेक पोस्ट इलाके के दक्षिण पाड़ा से भव्य विजय जुलूस यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली रैली में भाजपा समर्थक एक दूसरे को गेरुआ अबीर खेलते हुए जमकर आतिशबाजी की। रैली ने दक्षिण पाड़ा से होते हुए कल्याणेश्वरी नूतनपाड़ा, रायपाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान समर्थकों ने मिठाई भी वितरण किया।

प्रसनजीत दास ने कहा कि 2019 कि लोकसभा चुनाव में जनता ने तृणमूल के अत्याचार से तंग होकर भाजपा को बहुमत दिया है। अब इस विश्वास पर भाजपा को खरा उतरने का समय है। आगामी दिनों में क्षेत्र के विकास और रोजगार को लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण पाड़ा से सुबोध बाउरी के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने भाजपा का समर्थन किया है।

सुबोध बाउरी ने कहा कि 2021 की विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगी इसके लिए हम सभी को अभी से आगे की तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन भाजपा की मंडली में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उनके विश्वास पर खरा उतरना ही एकमात्र लक्ष्य होगा। मौके पर विनोद बाउरी, तापस बाउरी, बापन बाउरी, आशीष बाउरी, रवि राय, अजय राय समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे।

Last updated: मई 27th, 2019 by Guljar Khan