Site icon Monday Morning News Network

भाजपा की अप्रत्याशित जीत पर रानीगंज में निकली भव्य विजय जुलूस

आसनसोल लोकसभा सीट पर भाजपा की अप्रत्याशित जीत को लेकर आज रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से टाउन भाजपा की ओर से भव्य विजय जुलूस निकाली गई। इस विजय जुलूस को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही जहाँ सीआरपीएफ के जवान रानीगंज के तमाम इलाकों में दशक लगाते देखे गए विजय जुलूस को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन एवं अर्धसैनिक बल काफी सशक्त देखे गए ।

 

रैली में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घुरुई, आलोक सिंह, सभापति सिंह एवं अन्य नेतागण

विजय जुलूस डॉल्फिन मैदानदान से गाजे-बाजे के एवं आतिशबाजी के साथ-साथ निकाली गई। एक तरफ जहाँ जय राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा वहीं दूसरी ओर बाबुल सुप्रियो के बंगला चुनावी गीत ” तृणमूल कॉंग्रेस आर-नाय , आर नाय ”  पर झूमते देखे गए। टाउन भाजपा के कार्यकर्ता सभी नगर वासियों को अभिवादन करते हुए एक दूसरे को केसरिया गुलाल लगाते देखे गए। कुलमिला कर यह देखें यह विजय जुलूस एक तरफ जहाँ होली उत्सव में तब्दील था दूसरी ओर रानीगंज इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं में , उनके समर्थकों में एक नई जोश देखने को मिली ।

रैली में शामिल रानीगंज शहर मण्डल के सचिव दिनेश सोनी एवं अन्य नेतागण

पश्चिम बंगाल के रानीगंज शहर में 34 वर्षों तक लगातार जहाँ माकपा का बोलबाला रहा त्रिमूल ने रानीगंज में किसी तरह से अपना स्थान बना पाया था ।लेकिन भाजपा का जनाधार इस प्रकार का पहली बार शहर में देखने को मिली। इस ऐतिहासिक विजय जुलूस को व्यापक रूप से शहरवासियों की ओर से भी समर्थन देखने को मिली। रास्ते में पीने के पानी की व्यवस्था शरबत लस्सी एवं मिठाइयों से इनकी स्वागत की जा रही थी।

टाउन अध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि यह विजय जुलूस के माध्यम से हम लोग रानीगंज वासियों को अस्वस्थ कर देना चाहते हैं की किसी भी स्त्रश से ना घबराए हम लोग सकारात्मक सोंच के साथ सबका साथ सबका विकास चाहते हैं जो भाजपा के नारा है।

Last updated: मई 26th, 2019 by Raniganj correspondent