दुर्गापुर शिल्पाँचल सहित विभिन्न इलाके में बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा के केंद्र के प्रार्थी सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया की जीत पर भाजपा की ओर से जुलूस निकाला गया ।
14 नंबर वार्ड ओल्ड कोर्ट के समीप से रैली शुरू कर भीरंगी मोड़ होते हुए नतुन पल्ली, टिकिया पाड़ा , नईमनगर से गुजरते हुए ओल्ड कोर्ट मोड़ पर जाकर समाप्त हुई।
इस विजय जुलूस में भाजपा के कार्यकर्ता राम लखन यादव, महेश भगत, भोला साव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ 21 नंबर वार्ड चौवन फुट में भी तपोवन से होकर रांची कॉलोनी होते हुए 54 फुट में जाकर समाप्त हुई विजय जुलूस जिसमें मनोहर कोनार सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Last updated: मई 26th, 2019 by