पांडेश्वर। भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष लखन घोरोई के नेतृत्व में रविवार को पाण्डेश्वर स्टेशन से टीएमसी के दुर्नीति के खिलाफ जुलूस निकालकर नेताओं ने टीएमसी पर जमकर भड़ास निकाली ,स्टेशन मोड़ से शुरू हुआ जुलूस में महिला ,पुरुष युवक भारी संख्या में पार्टी का झंडा लेकर जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए जा रहे थे। प्रखंड कार्यालय पर लखन घोरोई ने भाजपा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब राज्य की जनता ने कटमनी तौलाबाज सरकार के खिलाफ सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिये कमर कस लिया है ,और हमें जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिये तैयार रहना होगा ।
आपसी मनमुटाव को छोड़कर एकजुटता के साथ भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी को पांडेश्वर विधानसभा से भारी मतों से जिताना है ,और जनता की समर्थन भाजपा के पास है । इस अवसर पर चिरंतन चटोउपधाय ने विधायक जितेंद्र तिवारी पर निशाना साधा और टीएमसी पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाली पार्टी बताया।
जुलूस में भाजपा के जिला सचिव रामानन्द पाठक ,जितेन चटर्जी ,महिला मोर्चा की सोनाली गिरि ,देवाशीष राय ,छोटन चक्रवर्ती ,राजू झा ,पांडेश्वर प्रखंड के सभी मण्डल अध्यक्षो के अलावा अमित कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।