Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर विधानसभा के लौदुआ प्रखण्ड में प्रचार के दौरान भाजपा , टीएमसी समर्थकों में झड़प

पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा के लौदुआ प्रखंड के मधाईपुर तालाब डंगा और चंदेर डंगा में रविवार दोपहर भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ जमकर चुनाव प्रचार किया ,इसी क्रम में जब वे चुनाव प्रचार के लिये मधाईपुर गाँव में गये तो टीएमसी प्रत्याशी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के समर्थन में प्रचार कर रहे टीएमसी कर्मियों से आमना सामना हो गयी ,टीएमसी कर्मियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी पर कुछ कमेंट करने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी ,और भाजपा समर्थकों की उमड़ी भीड़ से दोनों तरफ से मारपीट की नौबत आ गयी। भारी संख्या में पहुँचे पुलिस बल के जवानों ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग की अनुमति से प्रचार अभियान चल रहा था कि ,टीएमसी समर्थित कोयला ,बालू,लोहा ,चोरों असामाजिक तत्वों ने चुनाव प्रचार में बाधा डालने के साथ हिंसा फैलाने की कोशिश किया ,लेकिन पुलिस की सत्तर्कता से मामला शांत हुआ ।

उन्होंने कहा कि अगर इनलोगों की आदत में सुधार नहीं आया तो 2 मई के बाद जनता की आक्रोश फुट जायेगा तो उसे कोई रोकने वाला नहीं मिलेगा, जबकि टीएमसी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे गोगला पंचायत के टीएमसी नेता कंचन दास का कहना था कि जितेंद्र तिवारी जैसे ही मधाईपुर गाँव में प्रचार करने के लिये गये ,गाँव वाले आक्रोशित हो गये और प्रचार का विरोध करने लगे ,गाँव वालों का कहना था कि गाँव के सभी लोग टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी के समर्थक है ,यहाँ पर और किसी दल की एंट्री नहीं है। गाँव वालों ने भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया ,इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है, हालांकि अभी भी दोनों प्रत्यासियो के बीच जुबानी जंग जारी है ।

Last updated: अप्रैल 4th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent