Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज -आसनसोल दंगों के लिए भाजपा और तृणमूल दोनों जिम्मेदार : सुजन चक्रवर्ती

प्रेस कोंफेरेंस करते सूजन चक्रवर्ती साथ में हैं दुर्गापुर के विधायक संतोष देव राय, रानीगंज के विधायक रूनु दत्ता एवं पांडवेश्वर के पूर्व विधायक गौरांगों चटर्जी

दुर्गापुर: रानीगंज,आसनसोल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक घटना के जिम्मेवार तृणमूल कांग्रेस और भाजपा राजनीति दल के लोग हैं। यह आरोप शनिवार को सिटी सेंटर स्थित विमल दासगुप्ता भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विधान सभा परिषद दल के नेता व विधायक सुजन चक्रवर्ती ने कही और कहा कि इस घटना में 218 उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी । इन सब को फिर से परीक्षा देने के लिए छात्र संगठन की ओर से राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से ज्ञापन पत्र सौंपा है और अनुरोध किया है कि इन छात्रों के भविष्य के बारे में चिंता करें।

पूरी घटना के लिए राज्य सरकार है जिम्मेदार , पिछली सरकार में कभी नहीं घटी थी ऐसी घटना

पूर्व भी राज्य में रामनवमी का जुलूस व अखाड़े निकाले जाते  थे लेकिन कभी भी भाईचारे में किसी प्रकार का कोई दरारें नहीं पड़ी थी। मगर यहाँ पर तो भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच रामनवमी मनाने के लिए मुकाबला चल रहा है । एक दल अखाड़े कमेटी को रुपए बाँट रहे है तो दूसरे तरफ एक दल अखाड़े कमेटी को तलवार बाँट रहे है । यानि दोनों ही राम भक्ति में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। राम हिंसा का प्रतिक नहीं है बल्कि भाईचारा का संदेश देता है । उन्होंने कहा दोनों जगहों में जिस प्रकार से सांप्रदायिक दंगा भड़की है इससे जिम्मेवार राज्य सरकार खुद है । पुलिस प्रशासन की नकामी सामने नजर आई है। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति माहौल को कायम करने के लिए एक शांति बैठक बुलाना  चाहिए था ताकि इलाके में सांप्रदायिक एकता कायम रहें । इस मौके पर उपस्थित विधायक संतोष देव राय, रानीगंज के विधायक रूनु दत्ता ,पांडेश्वर के पूर्व विधायक गौरांगों चटर्जी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे

Last updated: मार्च 31st, 2018 by Durgapur Correspondent