सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत आचड़ा ग्राम पंचायत के आचड़ा गाँव बुधवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जमकर हुए मारपीट में आचड़ा पंचायत के उप-प्रधान हरेराम तिवारी और भाजपा के पिंटू तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए, इधर घटना की सूचना मिलते सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास एवं पहाड़गोड़ा पुलिस कैम्प इंचार्ज माणिक मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया, जबकि घटना में घायल पिंटू तिवारी एवं आचड़ा उप-प्रधान हरेराम तिवारी को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से रूपनारायणपुर पीठाक्यारी स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ घायलों की गंभीर हालत देखते हुए आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इधर घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे प्रकरण में सालानपुर पुलिस एहतियात बरतते हुए आचड़ा में कैम्प कर रही है।
भाजपा का आरोप तृणमूल ने किया हमला
मामले को लेकर भाजपा नेता पिंटू तिवारी की पत्नी पूजा तिवारी ने बताया कि हम सभी परिवार दोपहर के समय घर पर थे, इसी दौरान आचड़ा उप-प्रधान हरेराम तिवारी हमारे घर पर आए और घर के सामने ही भाजपा पार्टी कार्यालय का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री और मजदूरों को गाली गलौज कर भगा दिया। उन्होंने कहा कि इसी दौरान हम दोनों पति पत्नी ने इसका कारण जानना चाहा तो उन्होंने पार्टी कार्यालय निर्माण का परमिशन कागजात की मांग किया। जिसपर मेरे पति ने कहा कि यह जमीन मेरा पैतृक संपत्ति है, इसके लिए कैसा परमिशन। काफी नोक झोंक होने के बाद हरेराम तिवारी वहाँ से लौट गए और पुनः अपने समर्थकों के साथ मेरे घर पर लाठी डंडे के हमला कर दिया और मेरे पति के सर पर रॉड से हमला कर दिया जिससे उनका सर फट गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे साथ भी मारपीट की गई।
तृणमूल का आरोप भाजपा ने किया हमला
पूरे प्रकरण में तृणमूल सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो०अरमान ने कहा कि नियम के विरुद्ध एक भवन का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी पंचायत से कोई भी अनुमति नहीं ली गयी थी । उप-प्रधान हरेराम जब वहाँ छानबीन करने पहुँचे तो उसी दौरान पिंटू तिवारी अपने समर्थकों के साथ उप-प्रधान पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया पिंटू तिवारी बाहरी लोगों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से उप-प्रधान पर हमला किया है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस को तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि क्षेत्र में भाजपाई हर वक्त अशांति फैलाने की फिराक में लगे रहते है। अगर पुलिस द्वारा 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो वृहद आंदोलन को तृणमूल बाध्य होगी।