Site icon Monday Morning News Network

भाजपा राष्ट्रीय मंडली ने किया हिंसाग्रस्त आसनसोल का दौरा

आसनसोल हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते भाजपा सांसद ॐ माथुर शाहनवाज़ हुसैन एवं उनकी टीम

आसनसोल हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते भाजपा सांसद ओम माथुर, सांसद बीडी राम शाहनवाज़ हुसैन, रूपा गांगुली एवं उनकी टीम

आसनसोल -रविवार को राष्ट्रीय भाजपा प्रतिनिधि टीम ने हिंसा ग्रस्त आसनसोल क्षेत्र का दौरा किया। टीम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, महासचिव सह राज्य सभा सांसद ओम माथुर, सांसद  बीडी राम और रूपा गांगुली शामिल थी। टीम के दौरे को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस काफी सक्रिय और मुस्तैद दिखी।

आसनसोल हिंसाग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा

हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते भाजपा की राष्ट्रीय मण्डल

जानकारी के अनुसार भाजपा की राष्ट्रीय मण्डली सीधे आसनसोल पहुँची जहाँ पुलिस ने कालिपहाड़ी के पास रोक दिया, लेकिन कुछ वार्ता होने के बाद काफी सुरक्षा व्यवस्था के साथ टीम को हिंसा ग्रस्त इलाकों में जाने की मंजूरी दी गई। भाजपा टीम पहले ब्लू फैक्ट्री क्षेत्र का दौरा किया जहाँ प्रभावित लोग शरण लिए हुए है, तत्पश्चात आसनसोल रेलपार के महुआ डंगाल टीम पहुँची और वहाँ के हिंसाग्रस्त लोगों से मुलाकात की, जहाँ लोगों ने अपनी व्यथा उन्हें सुनाई। इसके बाद चांदमारी, श्रीनगर कॉलोनी, ओके रोड आदि का निरीक्षण किया और लोगों से बात की।

रानीगंज प्रवेश करने नहीं दिया गया

रानीगंज जाने के क्रम में बांसड़ा मोड़ के पास उन्हें रोक दिया गया। काफी हिला-हुज्जत के बाद काफिले को बढ्ने दिया गया लेकिन उन्हें दिकभ्रमित करके आगे निकाल दिया गया । रानीगंज के भाजपा कर्मी व हिंसा पीड़ितों इंतजार करते रह गए । लोगों ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने पूरे क्षेत्र का दौरा नहीं किया, तो वे लोग केंद्र को क्या रिपोर्ट पेश करेंगे।

किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का कोई हक नहीं : शाहनवाज़ हुसैन

हमारे संवाददाता से बात करते हुये शाहनवाज़ हुसैन ने कहा  कि यदि जुलूस में भड़काऊ गाने बजाए भी जा रहे थे तब भी पत्थर फेंकना गलत है । कानून को अपने हिसाब से काम करने देना चाहिए था। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे दंगा भड़काने नहीं बल्कि शांति दूत बनकर शांति बहाली के लिए आए हैं।

इस दौरान टीम ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जी के निर्देश वे क्षेत्र का दौरा करने आए हैं।  इस तरह की हिंसा किसी भी स्तर पर सही नहीं है,राज्य सरकार को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, टीम ने कहा कि यहाँ की पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जायेगी। इसके बाद सभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के माध्यम से कोलकाता रवाना हो गए। इस दौरान भाजपा टीम के साथ स्थानीय भाजपा नेता निर्मल कर्मकार, लखन गोराई, संतोष कुमार वर्मा, सुब्रत मिश्रा, प्रियंका बसु आदि शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 1st, 2018 by News Desk Monday Morning